बोर्ड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से मिला हैडमास्टर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल- कपूर सिंह कालीरमन ।।
कैथल, 4 मार्च, (कृष्ण गर्ग)
हरियाणा हैडमास्टर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आर्य संजय कुमार सहारण के नेतृत्व मे हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से मिला । प्रतिनिधि मंडल द्वारा सर्वप्रथम प्रदेश के राजकीय विद्यालयों द्वारा कक्षा आठवीं
बोर्ड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से मिला हैडमास्टर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल- कपूर सिंह कालीरमन ।।
सरकार के लगभग 60 करोड़ रुपये पानी में—- राजू ढुल
कैथल, 15 फरवरी (कृष्ण गर्ग)
जजपा नेता राजू ढुल ने पाई में सीवरेज प्रणाली को बेकार बताते हुये कहां कि सरकार के लगभग 60 करोड़ रुपये पानी में बह गये है। उक्त शब्द उन्होंने मंगलवार को पाई में जग मग योजना के तहत लाइटें लगवाने का मुहूर्त करने के दौरान कहे। उन्होंने बताया कि पुंडरी क्षेत्र के 24 गांवों में 10.54 करोड़ की लागत से ये लाइटें लगनी है। यह कार्य सर्व प्रथम सांच गांव से शुरू किया गया था।
अग्निपथ योजना के विरोध में सरकार के प्रति विरोध प्रदर्श
कैथल, 20 जून, कृष्ण गर्ग
युवाओं ने सोमवार का कैथल के करनाल बाईपास पर स्थित छोटू राम चौंक पर अग्निपथ योजना के विरोध में सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया। कुछ युवाओं ने शांति का परिचय देते हुये किसी भी हिंसक कार्यवाई को होने नही दिया। इस अग्निपथ योजना के विरोध का किसानों ने भी समर्थ दिया और चंडीगढ़ मार्ग पर थाना टोल को तीन घंटे के लिये फ्री करवाये रखा।
युवा लगभग 10 बजे आना शुरू हो गये
किसानों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया।
पाई, संजय ढुल
वीरवार को पाई व पिलनी के किसानों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि वे पिछले तीन साल से जिला प्रशासन की अनदेखी का शिकार है। किसान कृष्ण, सत्ता, टेका, रामनिवास, बनी सिंह, संजय, जयपाल, हरपाल, राजा, दीपक, सज्जन, प्रवीन, अनील, रामफल ढुल,समशेर ढुल, जयभगवान, राहुल, दिलबाग,जय पाल आदि ने बताया कि पिलनी गांव में गद्दे पानी
कहीं बच्चों में बीमारी न फैल जाये।
पाई,
पाई के ग्रामीणों में छोटे- छोटे बच्चों को गंदगी के साम्राज्य के बीच पढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन के प्र्रति गहरा रोष है। ग्रामीणों को डर है कि कहीं बच्चों में बीमारी न फैल जाये। पाई के पूर्व सरंपच प्रतिनिधि बलवीर सिंह फौजी, संजय, जयपाल, दिलबाग, जसमेर, राम कुमार आदि ने बताया कि पाई के सिसमौर मार्ग पर कक्षा पांच तक का प्राथमिक स्कूल है। इस स्कूल में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। स्कूल
पाई की लड़कियों द्वारा उज्जैन में धमाल
पाई, संजय
पाई की लड़कियों द्वारा उज्जैन में धमाल मचाने पर पाई के ग्रामीण खुशी से झूम उठे और कहा कि म्हारी छोरियां सबसे श्रेष्ठ खेलती हैं। पाई के ग्रामीण वीरेंद्र, महेंद्र, बजिंद्र, सोम दत्त, जितेंद्र पुरी, रणबीर, हरदीप, विक्रम, संजय, राम मेहर बिट्टू आदि ने खुशी मनाते हुये बताया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रथम श्रेणी नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में
ग्राहकों को अपने वाहन मजबूरी वंश सड़क के बीच में खड़े करने पड़ रहे
पाई,
पाई के भारतीय स्टेट बैंक की पार्किंग न होने के कारण ग्राहकों को अपने वाहन मजबूरी वंश सड़क के बीच में खड़े करने पड़ रहे है। जिससे कभी भी उनके साथ हादसा हो सकता है। लोगों के मांग है कि बैंक के सामने नाले को ढक कर पार्किंग बनाई जाये। उपभोक्ता रणधीर, महावीर, संजय, डी सी, दिलबाग, राम कुमार आदि ने बताया कि पाई में पूंडरी- राजोंद मार्ग पर स्टेट बैंक खुला है। बैंक के गेट के सामने गंदा नाला
सफाई न होने के कारण परेशान ग्रामीणों ने खुद ही सफाई का बीडा उठाया
पाई, संजय
पाई में गलियों, नालियों तथा नालों की सफाई न होने के कारण परेशान ग्रामीणों ने खुद ही सफाई का बीडा उठाया है। ग्रामीण महावीर, डी सी, राजेन्द्र, दिलबाग, संजय आदि ने बताया कि पाई में जहां गलियों का बुरा हाल है, वहीं नालियां व नाले भी गंदी से अटे पड़े है। नाले बंद होने से घरों का गंदा पानी गलियों में फैल जाता है। गांव में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम होने और उनके द्वारा भी नालों की
तालाब का गंदा पानी किसानों के खेतों में निकालने से किसानों की फसल बर्बाद
पाई, संजय ढुल
पाई के ढाब वाले तालाब का गंदा पानी किसानों के खेतों में निकालने से किसानों की फसल बर्बाद हाक गई है, जिससे किसानों में जिला प्रशासन के प्रति व्यापक रोष दिखाई दिया। किसानों से प्रशासन से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा और खेतों से गंदा पानी कही और निकालने की मांग की है। किसान रमेश, मनोज, रामकुमार, राजेश, बसाऊ, कर्मवीर, विक्की, सतीश, बीरभान, सलमान ने बताया कि गांव के कुछ मौजिज लोगों
स्वछता के नाम पर सरकार को भारी चुना लगाने की सम्भावना।

कैथल, 05 मई, (जन क्लब)
सरकार के द्वारा स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये जाते है, परन्तु जमीनी स्तर पर स्वच्छता इससे कोसों दुर होती है। जिला प्रशासनिक अधिकारी स्वच्छता के नाम पर ढोंग रचते है और सरकार को झूठी रिपोर्ट सौंपते है। सरकार इस रिपोर्ट को देखकर गद- गद हो जाती है।
कैथल की स्वच्छता की कहानी भी यही दर्शाती है कि स्वच्छता हकीकत से कोसों दुर है, स्वच्छता जमीनी स्तर
पाई की दिव्या ढुल ने गोल्ड-मेडल जीत कर किया गांव का नाम रोशन।
पाई, संजय ढुल
पाई की दिव्या ढुल ने गोल्ड- मेडल जीत कर अपने गांव के साथ- साथ जिला तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीण सतीश ढुल, वीरेंद्र ढुल, महावीर ढुल, डी सी ढुल, राजेश आदि ने बताया कि उन्होंने यह मेडल कर्नाटक के बेंगलोर में आयोजित खेलो इंडिया इंटर युनिवर्सिटी कराटे चैम्पियनशिप में जीता है। इस जीत पर पाई के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया
बैंक की चलती लापरवाही से उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
पाई, संवाद सहयोगी
बैंक की चलती लापरवाही से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को अपने वाहन सड़क पर खड़े करने पड़ रहे है और इससे यातायात प्रभावित होने के साथ- साथ उनको डर लगा रहता है कि कही सड़क पर आने जाने वाले वाहन उनके वाहनों को नुकसान न पहुंचा दे। उपभोक्ता संजय, महावीर, डी सी, इन्द्र, दिलबाग, ओमप्रकाश आदि ने बताया कि पाई के स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने
बोर्ड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से मिला हैडमास्टर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल- कपूर सिंह कालीरमन ।।
बोर्ड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से मिला हैडमास्टर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल- कपूर सिंह कालीरमन ।।
कैथल, 4 मार्च, (कृष्ण गर्ग)
हरियाणा हैडमास्टर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आर्य संजय कुमार सहारण के नेतृत्व मे हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से मिला । प्रतिनिधि मंडल द्वारा सर्वप्रथम प्रदेश के राजकीय विद्यालयों द्वारा कक्षा आठवीं
अनाज मंडी से कई करोड़ों रुपये लेकर भागने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिये मंडी के आढ़तियों की एक बैठक
कैथल, कृष्ण गर्ग
कैथल की अनाज मंडी से कई करोड़ों रुपये लेकर भागने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिये मंडी के आढ़तियों की एक बैठक हुई। बैठक लगभग डेढ़ घंटा चली और अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को मंडी प्रधान श्याम लाल नोच, आढ़ती जय किशन मान, जगदीश राय थाना, रामफल खुरानियां, राम कुमार गोहरा आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में मांगे राम खुराना, लेख राज एंड संस, विमला राईस मिल, एस डी
हरियाणा सरकार मंदिर में

महारुद्र यज्ञ में आहुति डालने पहुंची हरियाणा सरकार
मुख्यमंत्री मनोहर के साथ स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीला राम, रणधीर गोलन सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने की यज्ञशाला की परिक्रमाकांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी पहुंचे महारुद्र यज्ञ में
कैथल, कृष्ण गर्ग श्री ग्यारह
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने देर रात तक किया कचरा निस्तारण स्थल का औचक निरीक्षण
नगर परिषद को कचरा निस्तारण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने देर रात तक किया कचरा निस्तारण स्थल का औचक निरीक्षण
नगर परिषद के प्रयासों को संतोषजनक बताया, कार्य में तेजी लाने के निर्देश
कैथल, 22 फरवरी (कृष्ण गर्ग)
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) व हरियाणा
महापुरूषों के जीवन चरित्र से सीख लेकर जीवन को जीना चाहिए— डीसी
महापुरूषों के जीवन चरित्र से सीख लेकर जीवन को जीना चाहिए सार्थकता से–संत शिरोमणी गुरू रविदास ने दिखाया मानवता को सद्मार्ग–भक्ति काल में महापुरूषों ने भक्ति के माध्यम से भगवान को पाने का किया मार्ग प्रशस्त:- डीसी प्रदीप दहिया
–डीसी प्रदीप दहिया ने संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
कैथल, 15 फरवरी (कृष्ण गर्ग)
उपायुक्त
सरकार को कई लाख का चुना लगा
कैथल, 9 फरवरी (कृष्ण गर्ग)
पाई से बरसाना तथा पाई से हजवाना जाने वाली सड़क मात्र दो महीने से कम समय में ही टूट गई, जबकि इसको बनाने वाली निर्माण एजेंसी ने इस सड़क की गारंटी पांच साल की दी हुई है। ग्रामीणों ने इन सड़कों को बनाने में हुये गोल माल की जांच करने की मांग की है। इसकेटूटने से सरकार को कई लाख का चुना लग गया है।
ग्रामीण महावीर पाई, सत्यवान किशन, दिलबाग, नरेंद्र बरसाना, महेंद्र, जय किशन
थाना प्रभारी के पक्ष में विजिलेंस के खिलाफ नारेबाजी
कैथल, कृष्ण गर्ग
हरियाणा के कैथल में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने थाना प्रभारी के पक्ष में विजिलेंस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सबसे पहले लोग हनुमान वाटिका में एकत्र हुये और बाद में वहां से विजिलेंस टीम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। जहां पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन भेजा जाना है। ज्ञापन में थाना प्रभारी को रिहा करने के साथ-साथ
आमजन की रक्षा कौन करेगा, जब रक्षक ही भक्षक बन जाए ?
कैथल, 25 जनवरी, कृष्ण गर्ग
हरियाणा के कैथल जिले में रेलवे पुलिस के एक कर्मचारी ने विभाग को शर्मसार करने वाली हरकत की है। लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आमजन की रक्षा कौन करेगा? हालांकि सरकार का प्रयास रहता है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जाए, लेकिन बीच-बीच में कुछ ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं, जिनसे पूरा समाज शर्मसार हो जाता है। इसी प्रकार के घटना कैथल में भी घटित
पाई के युवा किसान की प्रतिमा को 27 जनवरी को लाइब्रेरी में स्थापना
पाई,
किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुये पाई के युवा किसान की प्रतिमा को 27 जनवरी को लाइब्रेरी में स्थापना की जायेगी। मनजीत करोडा ने बताया कि यह किसान गत वर्ष किसान आंदोलन के दौरान एक सड़क दुर्घटना में 27 जनवरी को शहीद हुआ था। इन्होंने अपनी जीवन किसानों के प्रति समर्पित किया है। यह अपने मां- बाप का एकलौता बेटा था, जिसकी उम्र केवल 19 वर्ष की थी। उन्होंने बताया कि इनकी यादों को बुलाया नही जा सकता।