अप्रैंटिसशिप योजना की उपायुक्त सुजान सिंह ने ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, कहा- सभी विभाग रखें तयमापदंडानुसार प्रशिक्षु
कैथल, 22 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अप्रैंटिसशिप योजना के तहत विभागाध्यक्ष अपने स्टाफ की संख्या के अनुसार 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही व देरी नही होनी चाहिए। इस व्यवस्था से जहां युवाओं को अप्रैंटिसशिप के तहत विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का मौका मिलेगा, जो उनके भविष्य में काम आएगा, वहीं संबंधित विभागों को भी मैन पॉवर मिलेगी।
उपायुक्त सुजान सिंह लघु सचिवालय में अप्रैंटिसशिप योजना विषय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग में नियमानुसार अप्रैंटिस प्रशिक्षु रखें और इस कार्य में कोई भी लापरवाही नही बरतें। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों ने 10 प्रतिशत के हिसाब से अप्रैंटिस पर बच्चों को रख लिया हैं, जोकि जरूरी है। जिन विभागों ने अप्रंैटिस पर बच्चों को नही रखा है, वे भी इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेंं। इस मौके पर आईटीआई प्रिंसीपल सतीश मच्छाल, सतबीर सिंह, अनिल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।