कैथल, 26 अप्रैल(कृष्ण गर्ग)
आगामी आम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी वसीम अकरम के आदेश अनुसार अवैध शराब खुर्दो पर कडा शिकंजा कसते हुए पुलिस द्वारा 3 अलग-अलग मामलों में आरोपियों को काबु कर उनके कब्जे से ठेका शराब देशी व अंगेजी की 60 बोतल बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा निरंतर दी जा रही दबिश के चलते इस प्रकार के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना प्रबंधक राजौंद सबइंस्पेक्टर बीरभान की अगुवाई में हेडकांस्टेबल विक्रम सिंह की टीम द्वारा आरोपी विशाल निवासी नरवल के कब्जा से 9 बोतल, 8 अद्दे तथा 32 पव्वे सहित 21 बोतल ठेका शराब देशी तथा 5 बोतल अंगेजी शराब, एचसी संदीप द्वारा आरोपी ज्ञान सिंह निवासी बिरथे बाहरी के कब्जा से 36 बोतल ठेका शराब देशी तथा थाना कलायत पुलिस के एचसी बलविंद्र सिंह द्वारा आरोपी बलकेश निवासी चौशाला के कब्जा से 8 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की गई है।