कैथल, 23 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस पुलिस लाईन कैथल के मैदान में धूमधाम से मनाया जा रहा है, समारोह के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है, तथा इस अवसर पर वीआईपी व आम लोगों के जान-माल की सुरक्षा तथा आंतकवादी गतिविधियों को मध्य नजर सुरक्षा की दृष्टि से छेडछाड, चोरी, छीना-झपटी, चैन स्नैंचिग की घटनाओं पर पैनी नजर रखते हुए शांति व कानून एवं व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक तौर पर समुचित सुरक्षा प्रबंधन किया गया है। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा की महिला एवं बाल विकाश मंत्रीकविता जैन ध्वजारोहण करेंगी, तथा परेड की सलामी लेंगी। गणतन्त्र दिवस समारोह में आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। एस.पी. ने बताया कि सभी प्रर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधक तथा चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में कॉबिंग करके यह सुनिश्चित कर रहे है कि उनके ईलाका में धाॢमक स्थानों, ढाबो, होटल व धर्मशालाओं, अतिथि गृह, रेलवे स्टेशन, बस अड्डो, कालोनियों के नये किराएदार सहित उन सभी स्थानों को जहां अपराधी व असामजिक तत्वों के ठहरने की आशंका हो, की सघन तलाशी लेते हुए असामाजिक तथा अपराधी तत्वों की धरपकड़ करें। सुनिश्चित करें कि इन स्थानों पर ऐसे तत्व वहां ना रुके हुए हो, जो किसी किस्म की अप्रिय वारदात को अंजाम ना दे सकें। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों व आंतकवादी गतिविधियों की गुप्त रुप से निगरानी की जा रही है, तथा उग्रवादियों व दुश्चरित्र व्यक्तियों की फोटो ज्यादा से ज्यादा डयूटी पर तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों में शेयर की जा रही है। शहर व समीपवर्ती क्षेत्र में विशेष ङ्क्षबदूओ पर स्पैशल नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है, तथा विभिन्न बिंदुओं पर नाको के अतिरिक्त पंजाब से लगते सीमावर्ती क्षेत्र व विभिन्न कच्चे रास्तों पर भी गस्त व नाकाबंदंी की जाएगी। इस दौरान गणतंत्र दिवस तक शहर क्षेत्र में राईडर भिन्न-भिन्न रुटों पर निरंतर गस्त करेंगे, जिनकी लावारिश गाडी, रिक्शा, मोटर साइकिल व अन्य वाहन तथा ताजी खुदी हुई मिट्टी सहित विभिन्न बिंदुओ पर पैनी नजर रहेगी। समारोह स्थल पर क्यू.आर.टी., लिफ्ंिटग पार्टी, स्ट्राईंङ्क्षकग रिजर्व, बंब डिस्पोजल सहित विभिन्न टीमें तैनात रहेगी। मुख्यातिथि का स्टेडियम में 26 जनवरी सुबह 9:58 पर आगमन, 10 बजे ध्वजारोहण, 10:02 बजे परेड निरिक्षण, 10:10 बजे भाषण, 10:25 पर विभिन्न टुकडियों का मार्च पास्ट, 10:40 बजे पीटी शो व योगाभ्यास, 10:55 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11:35 पर झांकिया, 12 बजे पारितोषिक वितरण, तथा 12:10 बजे राष्टीय गान के साथ समापन होगा। परेड़ का नेतृत्व परेड कमांडर डीएसपी एईसी रामकुमार करेंगे।