कैथल, 7 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
रविवार को पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के 3 मामलों में दो आरोपी काबू किए गये, जिनके कब्जा से अवैध शराब की चलती भट्टी पर तैयार हो चुकी सवा 25 बोतल हथकढ़ी शराब, दो ड्रमों से 150 किलोग्राम लाहण के अतिरिक्त 17 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की गई। पीआरओ ने बताया कि थाना पुंडरी पुलिस के हैडकांस्टेबल बलवान सिंह, एचसी जगदीश चंद व एसपीओ दविंद्र की टीम शाम के समय गश्त दौरान बस अड्डा बरसाना पर मौजूद थी, जहां उसे गुप्त सुचना मिली, कि संदीप उर्फ दीपु निवासी बरसाना अपने मकान में बने पशुओं के बरामदा में अवैध शराब तैयार करके बेचने का धंधा करता है, अगर फौरी रेड की जाए तो रंगे हाथों काबु आ सकता है। पुलिस द्वारा रात्री करीब 9:30 बजे दी गई दबिश दौरान उपरोक्त आरोपी मौका से फरार होने में कामयाब हो गया, जबकि पुलिस द्वारा उसके मकान बरामदा से अवैध शराब की चलती भ_ी पर तैयार को चुकी सवा 15 बोतल शराब तथा दो ड्रमों से 150 किलोग्राम लाहण बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना पुंडरी में आबकारी अधिनियम अंतर्गत मामला अंकित कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया एसपी वसीम अकरम के आदेशानुसार चलाई जा रही विशेष मुहीम के तहत थाना सदर पुलिस के एचसी संजय द्वारा आरोपी कर्मबीर निवासी मानस के कब्जा से 9 बोतल तथा चौकी रामथली पुलिस के एचसी दलशेर सिंह द्वारा आरोपी जितेंद्र उर्फ गिन्नी निवासी रामथली के कब्जा से 8 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की गई है।