कैथल, 12 जनवरी(कृष्ण गर्ग)
शनिवार को कैथल मिडिया सेंन्टर के चुनाव में एडवोकेट रणवीर पराशर ने प्रधन पद के लिये जीत दर्ज की है। मिडिया सेंन्टर में कुल 65 पत्रकार शामिल थे, जिन्होंने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी बिकास शर्मा ने बताया कि प्रधान पद के चुनाव में रणवीर पराशर को 34 वोट मिले और डा0 रमन गुप्ता को 29 वोट मिले। जिस कारण से पराशर 5 वोट से विजयी रहे। उप प्रधान पद के लिये विरेंन्द्र पुरी को 36 तथा सुनील राविश को 28 वोट मिले तथा विरेंन्द्र पुरी 8 वोट से विजयी रहे। महसचिव पद के मोहन नायक को 34 तो मोहन शर्मा को 30 मत मिले। जिसके चलते मोहन नायक 4 वोट से विजयी रहा। इसी प्रकार सह सचिव पद के लिये रमेश तंवर को 33 तो नोटा को 31 मत मिलने के कारण तंवर दो मतों से विजयी रहा। सह सचिव पद में दूसरा उम्मीदवार मनोज मलिक खड़ा ह़आ था, परन्तु बाद में इसने अपना समर्थन रमेश तवंर को दे दिया था। उधर कोषाध्यक्ष पद के लिये पहले ही सतीश बराड़ा को सर्व सम्मती से चुन लिया था।