कैथल, 26 अप्रैल(कृष्ण गर्ग)
सीआईए-1 पुलिस द्वारा कातिलाना हमला करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध कट्टा व दो जिंदा कारतूस उसके खेत से बरामद कर लिए गये। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीआरओ ने बताया कि क्राइंम ब्रांच प्रथम प्रभारी सबइंस्पेक्टर रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई रमेश चंद की टीम लोकसभा चुनाव के मध्यनजर एसपी वसीम अकरम के आदेश की अनुपालना दौरान अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीवन वाईपास कैथल मौजूद थी, जहां से पुलिस द्वारा करीब 25 वर्षीय आरोपी संजय उर्फ संजू निवासी हरीपुरा को काबु कर गिरफ्तार कर लिया गया। हुड्डा सैक्टर 18 में शिकायत कर्ता छात्र सुनील निवासी नरड़ व उसके साथियों पर दिनांक 25 मई 2018 को अवैध पिस्तौल से फायर दागकर कातिलाना हमला करने के मामले में आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। किसी मामूली विवाद के चलते वारदात को अंजाम देने के मामले में 5 अन्य आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके है, जबकि आरोपी संजू भूमिगत चल रहा था, जिसकी निशानदेही पर उसके खेत से कातिलाना हमला करने की वारदात में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस बरामद करे लिए गये।
फोटो – केटी एल02 :- सीआईए-1 पुलिस गिरफ्त में कातिलाना हमला करने वाला आरोपित।