किसान आंदोलन में शहीद हुये किसानों को दे 50 – 50 लाख की मदद व सरकारी नौकरी- कुंड़ू।
कैथल, 9 जनवरी (कृष्ण गर्ग
किसान आंदोलन के शहीद रामकुमार ढुल के परिवार को ढांढस बंधाने एवं अपनी घोषणा मुताबिक परिवार को 2 लाख की आर्थिक मदद देने महम विधायक बलराज कुंडू भाणा गाँव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया और कहा कि स्वर्गीय रामकुमार ढुल की शहादत से हमारी आने वाली नस्लें प्रेरणा लेंगी। कुंडू ने शहीद किसान की तीनों बेटियों का सिर पुचकारते हुए कहा कि आपके पिता ने किसानों के लिए अपने प्राण दिए हैं, उनका नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाएगा। किसान उनके पिता की शहादत को कभी भुला नही सकते। वे मृत्यु की गोद में जाकर आज भी अमर है। किसान ही नही अपितु प्रत्येक समुदाय, वर्ग आदि उनकी शहादत को कभी भी भुला नही सकते। उन्होंने कहा कि आज किसान इस सरकार के काले कारनामों की वजह से सडक़ों पर है और शहीद हो रहे है। यह सरकार किसान ही नही अपितु किसी वर्ग, समुुुुुुुुदाय के हित की नही सोचती। इस सरकार को केवल पूंजीपतियों की चाहना है। किसान सडक़ों पर दम तोड़ रहे है और इसके सांसद, विधायक, नेता लोग बेफिक्र है। किसानों को बिना किसी केस के सिर्फ तारीख पे तारीख मिल रही है। कुंडू ने सरकार से मांग की कि सभी शहीद किसानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इस अवसर पर किसान नेता करतार, बलवान, वीरेंद्र आदि भी उपस्थित थे।