कैथल, 24 नवंबर(कृष्ण गर्ग)
पाई के दासू पट्टी दरवाजे में किसानों के मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम के जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । युवा किसान नेता और समाजसेवी सज्जन सिंह ढुल ने कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम किसान और गरीब वर्ग के सच्चे हितेषी थे। इसलिए उन्हें गरीबों का सच्चा साथी व किसानो का मसीहा के रूप में आज भी याद किया जाता है। उन्होंने देश के किसानो व गरीब आदमी की आवाज को उस समय गोरी सरकार के समक्ष उठाया था, जब देश में अंग्रेजों के शासनकाल में हक की आवाज उठाने वाले को काला पानी भेज दिया जाता था। ढुल ने कहा दीनबंधु सर छोटूराम एक महान शख्सियत थे। अगर हम सभी ऐड़ी उठाकर उनके पंजों तक भी पहुंच पाए तो अपने आप को धनी समझेंगे। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणादायक रहेंगे। उन्होंने बताया कि दीनबंधु छोटूराम किसान, कमेरे वर्ग के सच्चे हितैषी रहे हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर ही आगे बढऩा होगा। इस अवसर पर हसन ढुल, रविन्द्र ढुल, रजत वर्मा, अनित, सतीश ढुल, नसीब सिंह, रमेश पूनिया, चेतराम शर्मा, बलजीत ढुल, संदीप ढुल मौजूद रहे।
फोटो – पी01