कैथल के उपायुक्त ने अपनी बेटी के विवाह पूर्व बांटी मिठाई।
कैथल, 10 फरवरी (कृष्ण गर्ग)
वर्तमान परिवेश में बेटियों को लेकर समाज की सोच में सकारात्मक परिवर्तन आया है। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है, बल्कि उनसे आगे निकल चुकी है। बेटी के जन्मोत्सव व विवाह समारोह को धूमधाम से मनाने का चलन समाज में
चल पड़ा है, जोकि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटियों को आगे बढ़ाओ की अवधारणा को पूर्ण कर रहा है। कुछ ऐसा ही उदारहण जिला में देखने को मिला, जब उपायुक्त सुजान सिंह ने अपनी बेटी विभा यादव की शादी, जोकि 16 फरवरी को होनी
निर्धारित है, उसकी खुशी को अभी से मनाना शुरू कर दिया है। अहम पहलू यह है कि उन्होंने अपनी बेटी की होने वाली शादी के उपलक्ष में फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर एक उदाहरण पेश किया
है। उपायुक्त के निजी सचिव रमेश कुमार ने सभी कर्मचारियों को खुद जाकर मिठाई वितरित की। इस संदर्भ में यूनियन के प्रधान शिव चरण ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े अधिकारी द्वारा बेटी की शादी के उपलक्ष में सभी को मिठाई के
डब्बे वितरित किए हैं और सभी को अपने खुशी के पलों में शामिल किया है। इसी प्रकार नगर परिषद सफाई कर्मचारी प्रधान महेंद्र बिडलान व अन्य कर्मचारियों ने उपायुक्त सुजान सिंह की इस सोच सकारात्मक बताते हुए विभा यादव की शादी की मंगल क
ामना की और उनके सुखद जीवन की परमात्मा से अरदास की।