कैथल, 2 जुलाई (कृष्ण गर्ग)
पिलनी गांव के ग्रामीणों सरकार से कैथल मार्ग पर नहर का पूल दुबारा से बनाने की मांग की है। ग्रामीण सुरेश शर्मा, धर्मपाल, नरेश, दलवीर, धूप सिंह आदि अनेक ग्रामीणों ने बताया की पिलनी से बायां सेगा जाने वाले मार्ग पर नहर के पूल की हालत जर्जर हो चुकी है। पूल की दिवारों व छत से सिमेंट घिस घिस कर नीचे गिर रहा है। उन्होंने बताया की पूल की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। इसको बने काफी समय बीत चुका है और अब यह किसी भी समय गिर सकता है और हमेशा हादसे का डर लगा रहता है। उन्होंने बताया की इसके गिरने से पिलनी का जिले से कटाव हो जायेगा। उन्होंने सरकार से इसको दुबारा से बनाने की मांग की है।