कैथल, कृष्ण गर्ग
शुक्रवार को कैथल की नई अनाज मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में जिला अनाज मंडी एसोसिएशन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला भर से आये अनाज मंडी के आढ़तियों व प्रधानों ने भाग लिया। सभी ने इस बैठक में अपने अपने विचार रखे। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला प्रधान अश्वनी शोरेवाला ने कहा कि सरकार द्वारा झूठी घोष्णा कि जा रही है कि आन लाइन किसानों की फसल नही बेची जायेगी। किसानों की फसल पुरानी परम्परा पर ही बेची जायेगी। जब तक सरकार इस बारे में प्रदेश आढ़ती एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल से ठोस बातचीत नही करती हड़ताल जारी रहेगी। 15 अप्रैल को करनाल में एक विशाल आढ़ती रैली होने जा रही है और सभी आढ़ती अपनी दुकान बंद करके उसमें बढ़ चढ़ कर भाग ले। उन्होंने बताया कि सरकार जिला प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से झूठ बोल कर हड़ताल खुलवाना चाहती है, परन्तु आढ़ती इस झांसे में आने वाले नही। बैठक में मंडी व शहर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देने का फैसला लिया गया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री आन लाइन की जिद छोडऩे, लाइसेंस रिन्यू करने आदि जैसी 6 मांगों का ज्ञापन मंडी, शहर में प्रदर्शन कर उपायुक्त प्रियंका सोनी को सौंपा। इस अवसर पर अवसर पर चीका मंडी से प्रधान रतिराम, सुरेश, ज्ञान चंद, पुंडरी से जितेंन्द्र, राजेन्द्र, कैथल से प्रधान शमशेर, पूर्व प्रधान चंद्रभान किठानिया, श्याम बहादूर, सुभाष, पुरानी मंडी प्रधान तरसेम, ढांड, कलायत, सेरधा, सीवन आदि अनेक मंडियों व खरीद केंद्रों से प्रधान व आढ़ती आये हुये थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नही मानती किसानों की फसल का एक भी दाना नही बिकने दिया जायेगा।
फोटो सहित