कैथल, 11 अप्रैल (कृष्ण गर्ग)
मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के 3 अलग-अगल मामलों में पुलिस द्वारा 3 आरोपित गिरफतार किए गये है, तथा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना प्रबंधक कलायत सबइंस्पैक्टर चंद्रभान ने बताया कि एचसी सुरेंद्र द्वारा करीब 40 वर्षीय आरोपी सुखदर्शन निवासी कलायत को गिरफ्तार किया गया है। विवाहिता सलोचना निवासी कलायत की शिकायत अनुसार 29 मार्च की सुबह उनके सांझे शौचालय व स्न्नानागार का प्रयोग करने से मना करते हुए महिला के देवर सुखदर्शन व उसके परिजनों द्वारा सलोचना दंपत्ती के साथ मारपीट की गई थी। थाना प्रबंधक गुहला इंस्पैक्टर अनूप सिंह ने बताया कि चौंकी रामथली प्रभारी एएसआई महेंद्र सिंह द्वारा करीब 28 वर्षीय आरोपी गुरविंद्र सिंह निवासी बुटाना को गिरफ्तार किया गया है। थेह बुटाना निवासी करीब 65 वर्षीय विवाहिता कुलदीप कौर की शिकायत अनुसार हथियारों से लैस महिला के भतीजे गुरविंद्र व उसके साथियों द्वारा किसी रंजिश के चलते 5 फरवरी की सुबह दंपत्ती पर हमला करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रबंधक सीवन इंस्पैक्टर राधेश्याम ने बताया कि सीवन पुलिस के एचसी शीशपाल द्वारा मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित अरोपी तस्लीम निवासी सीवन को गिरफ्तार किया गया, तथा उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। बालाजी बस सर्विस पर बतौर परिचालक नियुक्त कुलदीप सिंह निवासी कैलरम की शिकायत अनुसार 11 फरवरी को जब उनकी बस शाम के समय सीवन पहुंची तो उक्त आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई, जो आईंदा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे।