कैथल, 25 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
आज शुक्रवार को जींद से चलकर कुरुक्षेत्र जाने वाली गाड़ी संख्या 54040 से इस लाइन पर बिजली से चलने वाली गाड़ी का शुभारंभ हो गया । ये गाड़ी जींद से अपने निर्धारित समय सुबह 8.25 मिनट पर चली और नरवाना, कलायत होते हुए अपने निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से सुबह 10.30 मिनट पर कैथल स्टेशन पहुंची। कैथल स्टेशन पर यात्री जो इस कि पहली यात्रा के साक्षी थे के साथ साथ कई समाजसेवी सन्नस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकार और रेलवे कर्मचारी मौजूद थे। ट्रैन के कैथल पहुंचने पर फूलों की बरसात, ढ़ोल नगाड़े ओर फूल मालाओं से रेल के चालक, गॉर्ड का स्वागत किया गया। इस अवसर पर रेलवे सुधार समिति के चेयरमैन सतपाल गुप्ता ने बताया कि इस लाइन पर बिजली वाली ट्रेन के शुरू होने से शहर को बहुत लाभ होगा । शहर में ट्रेनों के अधिक आवागमन से व्यपार बढेगा ओर कैथल पहले से अधिक उन्नति करेगा। उन्होंने अब कैथल स्टेशन पर महिलाओं के लिए शौचालय, स्टेशन को पुल तक विस्तार होने और स्टेशन पर सुविधाओं को लेकर होने वाले काम भी पूरे होने की इच्छा जताई। और कहा कि आज से कैथल के एक नए युग का अध्याय शुरू हो गया है। अब कैथल आने जाने वाले यात्रियों के समय की भी बचत होगी और इस लाइन पर नई गाडिय़ां मिलने की भी उम्मीद जताई। इस मौके पर समाजसेवी संस्थायें, यात्री, रेलवे स्टेशन मस्टर एन के शर्मा, चेयरमैन सतपाल गुप्ता, पुरषोत्तम, व कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
फोटो स्टेशन पर आती ट्रैन
2 चालक परिचालक ओर गॉर्ड का स्वागत करते सदस्य
3 कैथल रेलवे स्टेशन