कैथल, 3 अक्तूबर(कृष्ण गर्ग)
पाई के सर्व मंगल कामना ट्रस्ट ने अपनी कम्प्यूटरीकृत लैबोरेटरी खोली है, जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य के सभी टेस्ट आम रेटों से आधी कीमत पर किये जायेंगे। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उनके ट्रस्ट के द्वारा गांव में सफाई अभियान से शुरूआत की थी। उनको इस अभियान में पुरी तरह से कामयाबी मिली और उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये पेड़ पौधे लगाने शुरू किये। गांव की गलियों, सड़कों के किनारों, बस स्टैंड, अनाज मंडी आदि कई जगह ट्रस्ट के द्वारा पेड़ पौधे लगाये गये अपितु अपने बच्चों की तरह उनकी देखभाल की गई। इसके बाद ट्रस्ट के द्वारा गांव के सभी स्कूलों में अव्वल रहने वाले बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में हौसला बढ़ाई के लिये इनाम देने की शुरूआत की। इसके साथ- साथ ट्रस्ट के द्वारा गांव के युवाओं को खेल के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दिया। अब गांव में ट्रस्ट के कम्प्यूटरीकृत लैबोरेटरी खोली गई, जिसमें कोई भी ग्रामीण आम कीमत से आधी कीमत पर कोई भी टेस्ट करवा सकता है। सदस्यों ने बताया कि उनका ट्रस्ट आम जनता की सेवा के लिये लगातार अग्रसर कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर महावीर ढुल, कृष्ण ढुल, डी सी ढुल, राजेश ढुल, वीरेंद्र ढुल, सत्यवान ढुल आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।