कैथल, 18 दिसंबर (कृष्ण गर्ग)
एसपी विरेंद्र विज के आदेश अनुसार पुलिस द्वारा अवैध शराब खुर्दो व तस्करो की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस द्वारा अलग अलग मामलो में 4 आरोपी काबु किए गए है। जिनके कब्जे से तस्करी मे प्रयुक्त की जा रही एक
मोटरसाईकिल तथा 42.5 बोतल देशी शराब बरामद की गई है। चारो आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पैशल एक्साइज स्टाफ के एएसआई सतबीर सिंह व एचसी सुरेश क
ुमार की टीम द्वारा बस स्टैंड सिरटा के नजदीक से मोटरसाईकिल नं. एचआर08एक्स-3165 पर सवार संदिग्ध बलविंद्र उर्फ हैप्पी निवासी सिरटा रोड कैथल को काबु किया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे मे गत्ता कार्टुन डब्बे से 50 पव्वे देशी शराब
बरामद होने पर तस्करी मे प्रयुक्त की जा रही बाईक भी जब्त कर ली गई। प्रवक्ता ने बताया की एक अन्य मामले मे थाना कलायत पुलिस के एएसआई जोगिंद्र सिंह ने आरोपी जुग्ती निवासी शिमला के कब्जे से 8 बोतल,थाना चीका पुलिस के एएसआई रमेश
चन्द ने वार्ड नं.17 चीका निवासी प्रवीन के कब्जे से 14 बोतल तथा एएसआई विरेंद्र सिंह ने आरोपी नरेश निवासी वार्ड नं. 4 चीका के कब्जे से 8 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की है।
फोटो :-केटीएल03- एक्साईज स्टाफ द्वारा काबु किया गया शराब तस्कर