कैथल, 13 नवक्वबर ( कृष्ण गर्ग)
ठेका शराब की अवैध तस्करी का धंधा करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन मामलों में तस्करों के कब्जा से 3035 बोतल, 300 अद्दे, 300 पव्वे ठेका शराब देशी सहित 303 पेटीयों से कुल 3260 बोतल ठेका शराब देशी बरामद कर, तस्करी में प्रयुक्त महेंद्रा पीकअप, हॉडा अमेज गाडी व स्प्लैंडर प्लस बाइक जब्त कर ली गई। एक आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से फरार हो गया, जबकि दो तस्कर पुलिस द्वारा काबू कर लिए गये, जिनके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, तथा तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। विदित रहे की एसपी आस्था मोदी द्वारा थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को जारी आदेशानुसार क्षेत्र में शराब तस्करों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस द्वारा निरंतर रुप से प्राप्त की जा रही सफलता के दृष्टिगत इस प्रकार के धंधे में लिप्त असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर प्रबंधक सबइंस्पेक्टर मंदीप सिंह की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक जयकिशन, एएसआई शमशेर सिंह, एचसी प्रभात सरकारी गाडी पर चालक हललदार बलजीत सिंह सहित रात्रीकालीन नाकाबंदी दौरान मानस रोड़ पर व्हीकलों की जांच कर रही थी। करीब 9:30 बजे गांव मानस की तरफ से आ रही एक तिरपाल ढ़की महेंद्रा पीकअप गाड़ी को शहर पुलिस द्वारा रुकने का संकेत दिया गया, तो संदिग्ध अज्ञात चालक गाड़ी रोकते ही एकदम अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौका से फरार हो गया। तलाशी दौरान तिरपाल ढ़की गाडी नं. एचआर46बी-9929 में 300 पेटी ठेका शराब देशी मिली। जांच दौरान 250 पेटीयों से 3000 बोतल, 25 पेटियों से 300 अद्दे, 25 पेटियों से 300 पव्वों सहित कुल 3225 बोतल शराब बरामद कर गाडी जब्त कर ली गई।
एक अन्य मामले में कैथल पुलिस आबकारी स्टाफ प्रभारी एसआई बलवंत सिंह, एएसआई महीपाल सिंह, एचसी राजकुमार, सिपाही सुखचैन व एईटीओ अजीत सिंह की टीम द्वारा 13 नवम्बर सुबह करीब 9:30 बजे रेलवे स्टेशन कैथल के नजदीक से हॉडा अमेज गाड़ी नं. एचआर08जैड-0281 में आरोपी विजय निवासी नजदीक रेवले स्टेशन के कब्जा में दो पेटी ठेका शराब देशी बरामद की गई है। चौकी अनाज मंडी प्रभारी सबइंस्पेक्टर बलवान सिंह की अगुवाई तहत एक मामले में हैडकांस्टेबल जयपाल की टीम द्वारा रामनगर रेलवे फाटक के नजदीक से हिरोहॉडा स्प्लैंडर प्लस बाइक सवार आरोपी गोकुल निवासी बाल्मीक बस्ती के कब्जा से 11 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों से पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ प्राप्त की जा रही निरंतर सफलता के दृष्टिगत इस प्रकार का धंधा करने वाले असामाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है।
श्रीमान जी फोटो सख्या 1 शहर पुलिस द्वारा बरामद की गई 300 पेटी लदी महेंद्रा पीकअप गाडी