कैथल, 30 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
प्योंदा गांव मेें बस स्टैंड वाले तालाब का गंदा पानी ओवर फलो होने के कारण गांव का मुख्य मार्ग बंद हो गया है। लोगों व स्कूली बच्चों को गंदे पानी में से निकल कर जाना पड़ता है। इतना ही यह गंदा पानी लोगों के मकानों में भी घूस गया है। ग्रामीण राजेश, रामफल, जसमेर, महावीर आदि ने बताया कि बस स्टैंड के पास वाले तालाब में गांव की आधी आबादी के घरों से निकले वाला गंदा पानी आता है। बिना बरसात के भी यह तालाब हमेशा ओवर फलो रहता है। उन्होंने बताया कि इस समय भी इस तालाब के पास वाले गांव के मुख्य मार्ग पर दो से तीन फुट तक यह गंदा पानी खड़ा हुआ है। ग्रामीण इस समस्या के समाधान के लिये कई बार जिला प्रशासन को गुहार लगा चुके है, परन्तु इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से लगभग सारे गांव के लोग होकर गुजरते है। इस भयंकर सर्दी में लोगों को मजबूरी वंश अपने कपड़े ऊपर कर ठंडे इस गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है। मकानों की दिवारों के साथ यह गंदा पानी खड़ा होने से मकानों की दिवारें गिरने के कंगार पर है। इतना हि नही यह गंदा अब उनके मकानों में घूस गया है, जिस कारण से उनका जीना दुर्भर हो गया है। उन्होंने जल्दी ही इस समस्या के निदान करने की मांग की है। इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि राम मेहर न बताया कि गांव की यह मुख्य समस्या है। इस तालाब से गंदा पानी निकालने का कोई प्रबंध नही है। इसके दो ओर पी डब्ल्यू डी की सड़क पड़ती है। इनको तोड़ कर नाला बना कर दूसरे तालाब में नाले के माध्यम से पानी की निकासी हो सकती है। विभाग को कई बार लिखित तौर पर इसकी अपील भी की जा चुकी है, परन्तु विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा। अब तो गेहूं के सीजन के बाद ही खेतों में ही इसकी निकासी हो सकती है। ग्रामीणों को तब तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने भी ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुये जल्दी ही इस समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है।
फोटो :- पी01- तालाब के गंदे पानी के ओवर फलो होने से गांव की मुख्य गली के साथ घरों में घुसा गंदा पानी।