कैथल, 17 अक्तूबर (कृष्ण गर्ग)
बुधवार को क्षेत्र में दुर्गा अष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रों का व्रत किया और मां दुर्गा के रूप की पूजा अर्चना की और अपना व्रत खोला। इस अवसर पर लोगों ने छोटी- छोटी कन्याओं को माता का स्वरूप मानते हुये उनकी पूजा अर्चना की। विभिन्न घरों से कन्याओं को अपने घर बुला कर उनके पांव धोने के बाद उनका तिलक किया और फिर उनको अपनी श्रद्धा अनुसार भोजन करवा कर दक्षिणा अर्पित की। कंजकों के पांव में गिरकर उनसे आशीर्वाद लिया। कन्याओं को अपने- अपने घर बुलाने के लिये लोगों की गलियों में लाइन लगी रही।
फोटो= पी01