नई अनाज मंडी के आढ़तियों की समस्या समाप्त, भाजपा नेता के भाई सर्व सम्मति से बने मंडी प्रधान।
कैथल, कृष्ण गर्ग
सोमवार को नई मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आढ़तियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाजपा नेता सुरेश गर्ग के बड़े भाई सरपंच श्याम लाल नोच को सर्व सम्मति से नई अनाज मंडी का प्रधान बनाया गया। जिससे मंडी के आढ़तियों को मंडी की दो- दो एसोसिएशन की समस्या से निजात मिली। बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू हुई। जिसमें इनके नाम का प्रस्ताव मंडी के पूर्व प्रधान कृष्ण मितल ने रखा। नाम का प्रस्ताव रखने से पूर्व उन्होंने अपने पद से त्याग पत्र दिया। उनके प्रस्ताव को तुरंत सारी मंडी के आढ़तियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। श्याम लाल मंडी के पहली बार प्रधान बने है। इससे पूर्व वे गांव नोच में दो बार सरपंच बन चुके है। उधर इसके बड़े भाई देवी लाल मंडी के एक बार प्रधान रह चुके है। नव निर्वाचित प्रधान श्याम लाल नोच ने बताया कि वे मंडी के आढ़तियों ने जो जिम्मेवारी दी है, उसका इमानदारी, लगन तथा मेहनत से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी बताया की उनके सामने मंडी के सभी आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू करवाने, लदान के समय ट्रांसपोर्टर के वाहन चालकों द्वारा करोड़ों ली जाने वाली अवैध वसूली बंद करवाने, लदान सही प्रकार करवाने, निर्यातकों व राइस मिल मालिकों द्वारा आढ़तियों के पैसे मारने वाली समस्या आदि अनेक कार्य करवाने उनकी प्राथमिकता रहेगी। उधर इनको सर्व सम्मति से प्रधान बनाने पर मंडी में खुशी की लहर है। मंडी के आढ़तियों को दो- दो एसोसिएशन की समस्या से छुटकारा मिला। दो एसोसिएशन के कारण मंडी के आढ़तियों को अपना कार्य करने में दिक्कत आ रही थी। इधर मंडी में धर्मपाल कटवाड़ आदि चुनाव में खड़ा होने के लिये अपना प्रचार शुरू किया था, परन्तु मंडी के आढ़तियों के सामने उन्होंने भी अपना चुनाव प्रचार बंद कर दिया और श्याम लाल को समर्थन दे दिया।
ये रहे बैठक में शामिल
मंडी के मंदिर में हुई बैठक में जिला मंडी प्रधान अश्वनी शोरेवाला, पूर्व प्रधान सुरेश चौधरी, कृष्ण मितल, शमशेर मितल, अनूप बंसल, मनीराम कटवाड़, रामनिवास जैन, देवी दयाल नोच, आढ़ती कृष्ण शर्मा, सतनारायण शर्मा, बजरंग पाड़ला, रात कुमार बैनीवाल, धर्मपाल कटवाड़, राजपाल चहल, पवन बंसल, शीशपाल पाई, जसमेर ढ़ाड़ा आदि सैकड़ों आढ़ती मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधान कृष्ण शर्मा चंदाना, सत नारायण शर्मा तथा रामनिवास ने की।
फोटो सहित।