कैथल, 27 मई(कृष्ण गर्ग)
गांव हरसौला स्थित शराब ठेका से रात के समय कारींदे को चोटें मारते हुए घायल कर नकदी व शराब चोरी मामले में वांछित 2 आरोपियों को सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गंडासी व डंडा बरामद करते हुए उनके 3 अन्य साथियों की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिनकी तलाश की जा रही है। दोनों आरोपी सोमवार को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पाई निवासी सुनील कुमार शराब ठेकेदार नरेंद्र सिंह के पास कारिंदे का कार्य करता है। दिनांत 29 अक्टूबर की रात वह गांव हरसौला स्थित ठेका शराब पर सोया हुआ था, कि करीब 12:30 बजे ठेका के दरवाजे पर ईटें लगने की आवाज उपरांत उसने गेट खोला तो 5 युवक अंदर घुस गए, जिन्होंने उस पर गंडासी व डंडे से हमला कर दिया, तथा ठेका के गल्ले से सेल के करीब 6 हजार रुपए व अद्दे, पव्वे व बोतल सहित 6/7 बोतल शराब लेकर मौका से फरार हो गए। प्रवक्ता ने बताया एसपी वसीम अकरम के आदेश अनुसार अभियोग की जांच सीआईए-1 पुलिस के सबइंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह व एचसी तरसेम की टीम द्वारा करते हुए आरोपी रोहित उर्फ आरडीएक्स निवासी हरसौला तथा राकेश उर्फ रिंकू निवासी करोड़ा को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर गंडासी व डंडा बरामद कर लिए गये। इस मध्य आरोपी उनके हिस्से आई नकदी व शराब खर्च कर चुके थे। वारदात में लिप्त 3 अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिनकी तलाश की जा रही है, जबकि गिरफ्तार किए गये दोनों आरोपी सोमवार को न्यायालय के आदेश अनुसार 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये।