कैथल, 7 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
एंटी समगलिंग टीम द्वारा एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जा से 3 किलो 550 ग्राम चुरापोस्त, मोबाइल फोन, बाइक तथा 2900 रुपए नकदी जब्त की गई है। 7 जनवरी को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीआरओ ने बताया कि नशा निरोधक टीम के एएसआई शुभकरण सिंह की टीम दोपहर बाद की गश्त दौरान जींद बाईपास पर मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से एक गुप्त जानकारी मिलने उपरांत पुलिस द्वारा जींद बाइपास से प्यौदा रोड़ साईड पर नाकाबंदी की गई, जहां कुछ देर उपरांत कैथल की तरफ आ रहे एक संदिग्ध बाइक चालक रिंकू निवासी पिंजूपुरा को काबु किया गया। मौका पर डीएसपी मुख्यालय तरुण सैणी को बुलाकर जब संदिग्ध की तलाशी ली गई, तो हिरो हॉडा स्पलैंडर प्लस बाइक के साईड बैग में रखे एक पोलिथिन से 3 किलो 550 ग्राम चुरापोस्त तथा आरोपी की पैंट जेब से एक सैमसंग मोबाइल फोन तथा पर्स से 2900 रुपए नकदी व आरोपी का आधार कार्ड बरामद करते हुए तस्करी में पयुक्त बाइक जब्त कर ली गई। थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे एसआई कुलविंद्र सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।