कैथल, 27 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
एसपी वसीम अकरम के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही विशेष मुहीम तहत निरंतर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए नशा रोधक दस्ता द्वारा शनिवार को मुख्य नशा स्पलायर सहित एक रैकेट के 2 स्मगलरों को काबू कर उनके कब्जा से हजारों रुपए मूल्य की 23 ग्राम स्मैक, 510 रुपए ड्रग मनी तथा दो मोबाईल फोन बरामद किये गए है। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि नशा रोधक दस्ता प्रभारी सबइंस्पैक्टर बलवान सिंह की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक शुभकरण की टीम शनिवार शाम करीब 3 बजे गश्त दौरान शोरेवाला मार्ग ढ़ांड रोड़ कैथल पर मौजूद थी। पुलिस द्वारा ढ़ांड रोड़ की तरफ से पैदल आ रहे एक संदिग्ध युवक विक्रम निवासी आंधली को संदेह के आधार पर काबु किया गया। नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जा से पोलिथिन्न पन्नी में 3 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन तथा 500 रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे नशा रोधक दस्ता के एएसआई बलराज ङ्क्षसह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे गहनता पुर्वक की गई पूछताछ दौरान खुलाशा होने पर पुलिस द्वारा आरोपी को साथ लेकर गांव रेवर जिला जींद निवासी मुख्य नशा स्पलायर सतीश उर्फ रवि को भाखड़ा नहर पुल रेवर के नजदीक रेड मारते हुए काबु किया गया। तलाशी दौरान आरोपी के कब्जा से 20 ग्राम स्मैक एक मोबाइल फोन व 10 रुपए नकदी बरामद की गई। पुलिस द्वारा आगामी जांच अमल मेें लाई जा रही है।
फोटो नं. 1 :- नशा रोधक दस्ता कैथल पुलिस गिरफ्त में रेवर जिला जींद निवासी स्मैक तस्कर।