कैथल, 08 जनवरी(कृष्ण गर्ग)
थाना कलायत पुलिस द्वारा नहर पुल बालु के पास से एक युवक को 315 बोर के अवैध देशी कट्टे सहित काबु करते हुए शस्त्र अधिनियम अंतर्गत गिरफ्तारकिया गया है। पीआरओ ने बताया कि हैडकांस्टेबल जसबीर सिंह, एचसी सुरेश कुमार व राममेहर सिंह की टीम गश्त करते हुए दोपहर बाद करीब 3 बजे चौशाला से बालु नहर पुल बाहद रकबा बालु मौजूद थी। कुछ देर बाद गांव बालु की तरफ से पैदल आ रहे संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखकर कन्नी काटी, तो सतर्क पुलिस द्वारा संदिग्ध को शक के आधार पर काबु कर लिया गया। तलाशी दौरान संदिग्ध के कब्जा से 315 बोर का अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ, तथा आरोपी की पहचान मीनु निवासी दनौदा कंला हाल वासी बालु के रुप में हुई। थाना कलायत में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे एचसी बलङ्क्षवद्र द्वारा शस्त्र अधिनियम तहत गिरफ्तार कर लिया गया।