कैथल, 08 जनवरी(कृष्ण गर्ग)
महिला विरुध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए नाबालिगा को फुसला कर भगा ले जाने तथा विवाहिता से छेड़छाड़ करने के 2 मामलों में वांछित दो आरोपी पुलिस द्वारा काबु करते हुए गिरफ्तार कर लिये गए। पीआरओ ने बताया कि थाना पुंडरी पुलिस की लेडी हैडकांस्टेबल सोनिका की टीम द्वारा आरोपी अमित कुमार निवासी फरल को काबु कर भादसं. की धारा 323,354ए,354बी,354डी तहत गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ गांव निवासी एक विवाहिता के साथ 26 दिसंबर की दोपहर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज था। व्यपक पूछताछ उपरांत नियमानुसार कार्रवाही तहत आरोपी को पुलिस बेल पर रिलिज कर दिया गया। दूसरे मामले में थाना शहर पुलिस के एएसआई विरेंद्र सिंह द्वारा आरोपी कुनाल उर्फ बबलु निवसी प्रताप गेट को काबु किया गया है, जिसके खिलाफ 15 दिसंबर को नाबालिगा को बहका कर भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज था। भगाई गई नाबालिगा पहले ही एक जनवरी को बरामद की जा चुकी है, जिसके ब्यान उपरांत मामले में दुराचार शिर्षक की धारा जोड़ दी गई, तथा नाबालिगा वारसान के सुपूर्द कर दी गई। गहनता पुर्वक व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी कुनाल का 8 जनवरी को न्यायालय से एक दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।