कैथल, 11 मार्च (कृष्ण गर्ग)
नाबालिगा को बहका-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस के सबइंस्पैक्टर तेजपाल द्वारा दबिश देते हुए आरोपी बलवान सिंह निवासी सुभाष नगर कैथल हाल निवासी दयौरा को भादसं. की धारा 363,366ए अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 11 मार्च को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे व्यापक पूछताछ की जा रही है। विदित रहे कि शहर की एक कालोनी से 27 फरवरी की रात एक 17 वर्षीय नाबालिगा कहीं चली गई, जिसके बारे में उसके परिजनों द्वारा उपरोक्त आरोपी पर नाबालिगा को फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था। बता दें कि आरोपी के कब्जा से थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा 8 मार्च को नाबालिगा सकुशल बरामद कर ली गई थी, परंतु आरोपी मौका से फरार हो गया था।