कैथल 11 नवम्बर(कृष्ण गर्ग)
नाबालिगा से दुराचार मामले में वांछित आरोपी को अंकुश लगाने के लिए नियुक्त क्रइंम अगेंस्ट वोमैन की सुपरविजन ऑफिसर लेडी सबइंस्पेक्टर रेखा रानी की टीम द्वारा अभियोग दर्ज होने के मात्र 6 घंटे मध्य दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। 11 नवम्बर को आरोपी न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर प्रबंधक सबइंस्पेक्टर मंदीप सिंह की सुचना उपरांत थाना तितरम से बाल भवन ओपन सैंट्रल होम पहुंची सबइंस्पेटर रेखा द्वारा कैथल निवासी 15 वर्षीय नाबालिगा के सीडब्ल्यूसी के समक्ष ब्यान कलमबद्ध करते हुए 10 नवम्बर को थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा दबिश देते हुए अभियोग में वांछित आरोपी संजय उर्फ संजू निवासी कैथल को सिरटा रोड़ से काबु कर भादसं. की धारा 376 व पोस्को एक्ट की धारा 4 अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। पिडि़ता के ब्यानानुसार आरोपी द्वारा करीब 5/6 माह पुर्व उसके साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दिया गया था। दिनांक 9 नवम्बर की शाम जब वह पशुओं को चारा डाल रही थी, तो आरोपी के पास खड़ी लड़की को परिजनों द्वारा देख लिया गया, तो आरोपी मौका से फरार हो गया तथा घबराई हुई नाबालिगा एक बाल आश्रम में चली गई।े नाबालिगा की सीडब्ल्यूसी की मार्फत काऊसलिंग करवाने उपरांत उसकी ईच्छानुसार एक सुरक्षित संस्था में तथा आरोपी को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।