पाई, संजय ढुल
पाई की दिव्या ढुल ने गोल्ड- मेडल जीत कर अपने गांव के साथ- साथ जिला तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीण सतीश ढुल, वीरेंद्र ढुल, महावीर ढुल, डी सी ढुल, राजेश आदि ने बताया कि उन्होंने यह मेडल कर्नाटक के बेंगलोर में आयोजित खेलो इंडिया इंटर युनिवर्सिटी कराटे चैम्पियनशिप में जीता है। इस जीत पर पाई के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 अप्रैल से 2 मई तक बेंगलोर में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता के सभी मैच जीतते हुये दिया ढुल ने फाइनल मुकाबले में पंजाब युनिवर्सिटी चंडीगढ़ की खिलाड़ी को 8-0 से पराजित किया। दिया ढुल लगातार मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उनके उज्जवल भविष्य की सभी लोगों ने कामना की। दिया ढुल की इस कामयाबी से पूरे कैथल जिले के लोगों को खुशी हुई।