पाई की लड़कियों ने तेलंगाना में जमाई धाक
कैथल, 27 मार्च (कृष्ण गर्ग)
पाई की बेटियों ने तेलंगाना राज्य में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में पाई के साथ- साथ जिला कैथल व हरियाणा का नाम रोशन किया है। इसका प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना राज्य में 47वीं राष्ट्रीय जूनियर नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट 22 से 25 मार्च के बीच हुआ। इस खेल कार्यक्रम में सभी राज्यों की टीमों के साथ नेशनल स्पोट्र्स अथॉरिटी (साइं) की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गाँव पाई से 6 लडकियों ने इन खेलों में भाग लिया। साईं टीम में रीतू और शीतल व चंडीगढ़ टीम में नीतू और नेहा तथा नवनीत व लवप्रित ने सिक्किम टीम में भाग लिया। गांव की इन खिलाडिय़ों अपनी टीमों की तरफ से खेलते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा दिखाई है और दूसरी टीमों के खिलाडिय़ों को नाकों चने चबाने पर मजबूर किया। साईं टीम ने फाइनल में हरियाणा की टीम के साथ खेलते हुए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार चंडीगढ़ की टीम तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने में कामयाब रही। इनकी जीत पर गांव में खुशी की लहर है और गाँव के सभी लोगों ने इन लडकियों के खेल की प्रतिभा को देखते हुए अभिभावकों व प्रशिक्षकों को बधाई दी।