कैथल, 15 नवंबर (कृष्ण गर्ग)
ग्रामीणों की मांग पर जल्दी ही पाई को प्रदेश सरकार द्वारा दो बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जो जल्दी ही शुरू हो जायेगी। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य सज्जन सिंह ढुल ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के साथ उन्होंने पहले 22
सितंबर 2018 को गांव पाई की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखे थे । उन पत्रों में से एक पत्र पाई में महिला कॉलेज की मांग को लेकर था, दूसरा पत्र सफाई व्यवस्था तथा तीसरा पत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं के बारे में था
। चौथा पत्र पाई को नगर पालिका बनवाने के बारे में था और पांचवां पत्र पशुओं के अस्पताल और अंतिम पत्र गांव में बसों की समस्याओं के बारे में था । उन्होंने बताया कि उनको फोन कॉल के माध्यम से जानकारी मिली है कि गांव पाई में बसों की
समस्याओं के बारे में संज्ञान लिया गया है और इसका आदेश चंडीगढ़ में हरियाणा रोडवेज के मुख्यालय से एक-दो दिन में पत्र कैथल जीएम को मिल जाएगा और जल्दी ही पाई से 2 नई बसें आरंभ होगी । पाई बस स्टैंड पर पानी की समस्याओं के बारे में भी
समाधान होगा तथा जल्दी ही इस प्रकार यह भी शुरू होगा ।
दूसरी बात पाई गांव में महिला कॉलेज को लेकर भी मुख्यमंत्री के पास पत्र पहुंचा है, इस पर भी 1 महीने तक कार्यवाही हो सकती है । अभी इस बारे में विचार किया जा रहा है । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाई की समस्याओं के बारे में भी आदेश आ चुके हैं और
जल्दी ही इसके बारे में कार्य शुरू हो रहा है ।