कैथल, 19 फरवरी (कृष्ण गर्ग)
शुक्रवार को पाई की अनाज मंडी में किसान मजदूर की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक अहम फैसले लिये गये। बैठक में हल्का विधायक के साथ-साथ भाजपा- जजपा के सांसदों, विधायकों तथा नेताओं पर के बढऩे पर रोक लगाने तथा गेहूं के सीजन के दौरान बार्डर पर जाने के लिये लोगों की डयूटियां भी लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता गजे सिंह ने की। बैठक में सबसे पहले सर्वसम्मति से गाँव में बीजेपी-जेजेपी नेताओं व सरकार के समर्थक निर्दलीय विधायक के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसका बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक मत से पास कर दिया।
उसके बाद बैठक में बताया गया कि यह आंदोलन सरकार की हट के कारण लम्बा चल सकता है, जिस कारण से गर्मी के बढ़ते मौसम की समस्याओं के समाधान के लिए टीकरी बार्डर पर सबमर्सीबल पंप लगाया गया। गर्मी में मच्छरों-बिमारियों से बचाव के लिए गड्ढों में जेसीबी लगाकर मिट्टी भराई का कार्य कर गंदगी ना फैलाने पर रोक का विचार किया गया। टीकरी बार्डर पर भंडारे में सादे और पौष्टिक भोजन पर ध्यान व डिस्पोजल पर रोक लगा कर बर्तनों के प्रयोग की बात कही। बैठक में गेहूं के सीजन के दौरान गांव की पट्टियों के अनुसार डयुटी लगाई गई। गाँव के सभी लोगों को अपनी ड्यूटी अनुसार दिल्ली आंदोलन में पहुंचने को कहा गया। इसके सभी ही खर्चों को पूरा करने के लिए गाँव में चल रही उगाही को निरंतर रखा जाएगा। इस अवसर पर गजे सिंह, वीरेंद्र, मोनू रोड़, राजेंद्र कैरा, राम मेहर बीटु, दिलबाग, महेंद्र, राजबीर, दिलबाग सिंह, रणबीर, आदि सभी जातियों और पट्टियों के गणमान्य लोग उपस्थित थे व सभी जातियों के लोगों ने अपने विचार रखे।