कैथल, 8 अक्तूबर(कृष्ण गर्ग)
पाई व पिलनी गांव में भगवान विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया। पाई के मेन बाजार, बस स्टैंड आदि स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जबकि पिलनी गांव में हल्का विधायक दिनेश कौशिक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्यातिथि ने इस त्यौहार को सबसे बड़ा त्यौहार बताया। सबसे पहले गांव में हवन का आयोजन किया गया। उसके बाद भंडारा दिया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश पांचाल, महेंद्र पांचाल, भाले राम, रामनिवास, पवन तंवर, अनिल, निरंजन, कश्मीर,
सतपाल, अंगत, प्रीतम, सतीश, बसाऊ, सरपंच प्रतिनिधि राम दिया, सुरेश शर्मा, कृष्ण शर्मा आदि उपस्थित थे। पाई में महावीर, डी सी, राजेश, सत्यवान, आदि उपस्थित थे।