कैथल, जनक्लब न्यूज
पाई क्षेत्र के ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उनकी पेंशन में वायदे के अनुसार बढ़ोतरी की जाये। ग्रामीण राम कुमार, बचना, रामफल, सुभाष, हरीराम, केशा राम, आदि ने बताया कि वर्ष 2021 से पेंशन में वृद्धि न करना जनता के साथ धोखा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रति वर्ष बुजुर्ग, विधवा आदि की पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की जानी है। जनता के साथ सरकार ने वचन किया हुआ है, परन्तु कारोना के चलते सरकार ने अब की बार यह बढ़ोतरी नही की है। उन्होंने बताया कि करोना काल में जब सांसदों, विधायकों की पेंशन में कई हजारों की बढ़ोतरी की जा सकती है तो आम जनता की पेंशन में मामूली बढ़ोतरी क्यों नही की जा सकती? उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता के साथ विश्वास घात कर रही है। उन्होंने मांग की है कि बुजुर्ग, विकलांग, विधवा पेंशन में यह बढ़ोतरी तुरंत की जाये।