कैथल, 17 दिसम्बर (कृष्ण गर्ग)
कैथल के उपायुक्त कार्यालय में जनता के कार्य कितनी जल्दी से होते है, इस का पता उस समय चला जब पाई के एक महन्त द्वारा अपनी समस्या प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखी और उस पर कार्रवाई होते हुये वह पत्र उपायुक्त कार्यालय में तो मात्र लगभग तीन माह में पहुंच गया, परन्तु महन्त तक पहुंचने में इसको लगभग चार साल लग गये। विदित रहे कि पाई में पुराना बस स्टैंड के पास गमकाई नाथ कुटिया हनुमान मन्दिर है। इस मन्दिर की हालत काफी खस्ता है और सड़क से लगभग पांच फुट नीचे है। जिस कारण से इसमें हमेशा गंदा पानी भरा रहता है। इस मन्दिर के महन्त हरि ओम गिरी ने इस मन्दिर की समस्या को देखते हुये 7 नवम्बर 2014 को प्रधानमंत्री कार्यालय में दुबारा से निर्माण हेतु आवेदन किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा पी एम ओ /पी एम पी/14/00041997 तारीख 12 दिसम्बर 2014 को प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को यह समस्या हल करने बारे में लिखा। मुख्य सचिव हरियाणा ने भी 12 फरवरी 2015 को उपायुक्त कैथल को लिखा गया। उसके बाद उपायुक्त कैथल के द्वारा क्रमांक नम्बर 65 के तहत 13 फरवरी 2015 को इस बारे भेजा गया। परन्तु अफसोस की प्रधानमंत्री कार्यालय से आया यह पत्र फरवरी 2015 से उपायुक्त कार्यालय से बी डी पी ओ पुंडरी तक जाने में लगभग पौने चार साल लग गये। अब कहीं जाकर पुंडरी के बी डी पी ओ ने मन्दिर में जाकर महन्त की समस्या जानी।