कैथल, 02 अप्रैल (कृष्ण गर्ग):-
फेसबुक पर कोरोना वायरस की दवाई सबंधित झुठी विडियो डालकर लोगों को भ्रमित करके अफवाह फैलाने के आरोप तहत थाना शहर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पुलिस के एचसी सेवती राम की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार विजय शर्मा निवासी कैथल ने अपनी फेसबुक आईडी से कोरोना वायरस से सबंधित एक विडियो शेयर किया हुआ था। जिसमें बताया जा रहा था कि कोरोना वायरस को जड से खत्म करने की दवाई भारत में 27 वर्ष पहले ही बन चुकी है। आरोपी के खिलाफ दवाई बनने की झुठी सुचना देकर आम लोगो को भ्रमित करने तथा अफवाह फैलाकर सरकारी आदेशो की अवहेलना करने के आरोप में थाना शहर में भादसं. की धारा 188,505 (1) बी तहत मामला दर्ज कर लिया गया। थाना शहर के एएसआई विजेंद्र सिंह के द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।