पाई, संवाद सहयोगी
बैंक की चलती लापरवाही से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को अपने वाहन सड़क पर खड़े करने पड़ रहे है और इससे यातायात प्रभावित होने के साथ- साथ उनको डर लगा रहता है कि कही सड़क पर आने जाने वाले वाहन उनके वाहनों को नुकसान न पहुंचा दे। उपभोक्ता संजय, महावीर, डी सी, इन्द्र, दिलबाग, ओमप्रकाश आदि ने बताया कि पाई के स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने दोनों ओर गंदा पानी एकत्र है और कीचड़ बना हुआ है। बैंक में आने वालों को अपने वाहन पुंडरी राजौंद मार्ग पर बीच में खड़ा करना पड़ रहा है। बैंक के कर्मचारियों को भी अपने वाहन रास्ते में करने पड़ रहे है, जिससे बैंक में प्रवेश मार्ग बंद हो जाता है। बैंक के ग्राहकों को बड़ी मुश्किल बैंक में जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह गंदा पानी कोई एक दो दिन से नही अपितु कई महीने से खड़ा है। उनके वाहन सड़क पर होने के कारण उनको हमेशा डर लगा रहता है कि कही कोई वाहन उनके वाहन को टक मार कर तोड़ न दे। उन्होंने बताया कि वैसे तो बैंकों को वाहन खड़ा करने के लिये अपनी पार्किंग बनानी चाहिये, परन्तु यहां पर तो बैंक वाले मिट्टी डलवाना भी नही चाहते। उन्होंने बताया कि यदि बैंक यहां पर मिट्टी डाल दे तो ग्राहकों की परेशानी हल हो सकती है। उन्होंने बताया कि बैंक मनेजर को कई बार वे मांग कर चुके है कि इस समय से जल्दी छुटकारा दिलवाया जाये, परन्तु केवल आस वासन के उनके कानों पर जूं तक नही रेंगती। उन्होंने बैंक मैनेजर से पुन: मांग कि है कि यहां पर मिट्टी डाल कर इस समस्या से छुटकारा दिलवाया जाये। उधर इस बारे में जब बैंक मैनेजर राजेश कुमार चौधरी से जाना गया तो उन्होंने बताया कि बैंक के सामने का नाला बंद है और इसकी सफाई काफी समय से बंद है। अब लगभग पांच- दस दिन में कीचड़ व पानी सुख जायेगा तो यहां पर मिट्टी डलवाकर रास्ते को ठीक करवा दिया जायेगा। ग्राहकों को कोई परेशानी नही आने दी जायेगी।
फोटो सहित