कैथल, 24 नवंबर(कृष्ण गर्ग)
मंडी में जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते जाम की स्थिति बनी हुई है। मंडी के आढ़ती अपने किसानों की फसल मंडी के फीड व छप्पर के नीचे डालने की बजाये सड़कों पर व फीडों के किनारे डाल रहे है। सड़कों पर किसानों की फसल डालने से तुली गई किसानों की फसल उठाने में मजदूरों को परेशानी आ रही है। सड़क पर धान डाल कर जाम लगाने का मार्केट कमेटी के कर्मचारियों को पता होता है। मंडी के अंदर किसी भी पुलिस कर्मचारी के द्वारा घूमकर स्थिति को नही जाना जाता। मंडी के आढ़ती राम नारायण, ऋषि पाल गुप्ता आदि का कहना है कि जिला प्रशासन को चाहिये मंडी के अंदर एक पुलिस पी सी आर नियुक्त की जाये और जो आढ़ती सड़कों पर किसानों की फसल डलवाते है, उन पर जुर्माना लगाया जाये। उधर मार्केट कमेटी के अधिकारियों को चाहिये की वे ऐसी स्थिति पर नजर रखे तथा सड़कों पर किसानों की फसल डालने वाले आढ़तियों के चालान किये जाये और यदि फिर भी आढ़ती न माने तो उनके लाइसेंस एक सप्ताह के लिये रद्द किये जाये। उन्होंने यह भी कमेटी से मांग की कि जो आढ़ती बाहर से ट्रकों मे माल मंगवाता है तो उन ट्रकों को विस्तार मंडी में उतारा जाये।
फोटो – केटी एल01