कैथल, कृष्ण गर्ग
रविवार को हुये लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने घूंघट की आड़ में वोट डाले। विदित रहे की घूंघट प्रथा पुरानी प्रथा है और सरकार महिलाओं में पुरुषों के समान दर्जा देकर इस प्रथा को समाप्त करना चाहती है, परन्तु सरकार शहरों में आज के इस दौर में यह प्रथा समाप्त हो चुकी हो , परन्तु गांव में आज भी यह प्रथा चालू है।
फोटो- पी03- पाई के बूथ नम्बर 149 के सामने घूंघट निकाल कर मतदान करने जाती हुई महिलायें।