कैथल, 4 फरवरी (कृष्ण गर्ग)
हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले गांव सहारण निवासी करीब 57 वर्षीय व्यक्ति पर लगभग एक वर्ष पुर्व बाईक सवार 2 युवकों द्वारा ड़ंडो से हमला करके जबरन 15सौ रुपए नकदी तथा मोबाइल फोन छीन ले जाने के मामले को सुलझाते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा गांव बालु निवासी युवक को गिरफतार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से जबरन छीना गया मोबाइल फोन बरामद करने के अतिरिक्त वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी की पुखता पहचान कर ली गई, जिसकी तलाश की जा रही है। जबकि गिरफतार किया गया आरोपी मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 9 फरवरी 2019 की शाम गांव सहारण निवासी 57 वर्षीय ओमप्रकाश अपनी शैलर वाली गली जहांगीर कालोनी कैथल स्थित बारबर दुकान से कार्य खत्म करके बस की मार्फत शाम करीब 8 बजे अपने गांव के बस स्टैंड पर पहुंचा। वहां एक बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा उससे किसी लडके के गांव की साईड जाने बारे में पूछताछ वापिस चले गए जिन्होंने 2 मिंट बाद ही वापिस लौटकर अचानक अधेड के सिर व घुटनों पर डंडो से हमला करके उसकी दो दिनों की कमाई 1500 रुपए व सैमसंग मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घायल ओमप्रकाश को गांव के कृष्ण, राकेश व मनीष आदी ने संभाला, जिनकी सुचना उपरांत उसके पुत्र द्वारा उसको उपचार के लिए नागरीक अस्पताल कैथल मेंं दाखिल करवाया गया। पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज के आदेशानुसार पुराने अनटै्रश मामलों का खुलाशा करने के लिए सीआईए-1 पुलिस को निर्देश जारी किए गये थे, जिनकी अपेक्षा पर खरा उतर कर सबइंस्पेक्टर कश्मीर सिंह की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में करीब 23 वर्षीय गादड़ा पट्टी बालु निवासी पीरबक्श उर्फ बक्सु को गिरफतार कर लिया। जिससे पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से बारबर का छीना गया सैमसंग मोबाइल फोन बरामद करने के ईलावा वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी की पुखता पहचान कर ली गई, जिसकी तलाश की जा रही है।