मुंबई। दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म ‘पिज्जा 3डी’ के अभिनेता अक्षय ओबेरॉय को डेट करती नज़र आईं। लेकिन ये कोई रोमांटिक डेट नहीं थी, बल्कि अक्षय के साथ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘पीकू’ का एक सीन शूट किया था। दीपिका की आने वाली फिल्म ‘पीकू’ में अक्षय कैमियो कर रहे हैं। खबरी ने बताया, ‘फिल्म के एक सीन में दीपिका एक यंग मैन के साथ डेट पर जाती हैं। इस सीक्वेंस में रोमांटिक डेट होने के बावजूद यह मामला बुरी तरह गड़बड़ा जाता है। इस जबरदस्त और मजेदार सीन को फिल्माने में यूनिट को दो दिन लग गए।’ निर्देशक शूजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ में अमिताभ बच्चन और इरफान खान भी हैं। ये अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। ब्रेक पर दीपिका साल भर काम में जबरदस्त व्यस्त रहने के बाद अब जाकर दीपिका पादुकोण को परिवार के साथ रहने का कुछ वक्त मिला है। बनारस के घाट पर अमिताभ और इरफान के साथ ‘पीकू’ की शूटिंग पूरी करके वे अब बेंगलूर में हैं और परिवार के साथ वक्त गुजार रही हैं।