कैथल, 16 जनवरी(कृष्ण गर्ग)
बुधवार को सर्व मंगल कामना ट्रस्ट की ओर से गाँव रमाणा में पूरे गाँव की बैठक बुलाई गई। बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने पाई गांव में किये गये कार्यों जानकारी दी गई। बैठक में कृष्ण कुमार, महावीर, नरेंद्र, डी सी, सत्यवान, राजेश, जोगिंद्र आदि ट्रस्ट के सदस्य व रमाणा गांव के मौजिज लोग शामिल थे। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि पाई को हरित क्लीन बनाने का उनका लक्ष्य है, जिसे आधार पर ट्रस्ट के सदस्य प्रति रविवार गांव में विभिन्न जगह सफाई करते है। गांव की गलियों, सड़कों, पार्कों व जंगलों आदि में वृक्ष लगाने व उनकी पुरी तरह से देखभाल करना, सभी सदस्य अपनी जिम्मेवारी समझते है। इसके अलावा पाई को खेल हब बनना, गांव को नशा मुक्त करना, शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिये पाई व आसपास के गांव में कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय बच्चों को पुरस्कृत करना, ग्रामीणों कम खर्चे पर दवाईयां उपलब्ध करवाना व विभिन्न प्रकार के टेस्ट करना उनका मुख्य उद्देश्य है। ट्रस्ट इन सब योजनाओं में सफल भी हुआ है। वे चाहते है कि रमाणा के युवा भी अपने गांव में ट्रस्ट की तरह चल कर गांव का विकास करें। सदस्यों ने गांव के लोगों को पौधा रोपण, सफाई और जहर मुक्त खेती के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने ट्रस्ट का धन्यवाद किया और कहा कि हम भी अपने गाँव में भी इन सभी कार्यों की शुरुआत करेंगे ।