कैथल, 25 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
सेंधमारी के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी के मकान से सीआईए पुलिस द्वारा चोरीशुदा 4 हजार रुपए नकदी व कुछ आर्टीफिशियल जेवरात बरामद किसे गए है, जबकि चोरीशुदा सोना हार व झुमके, विदेशी घडी तथा हजारों रुपए नकदी पहले ही बरामद की जा चुकी है। इसी वारदात में शामिल दूसरे कुख्यात आरोपी भी 25 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रौडक्शन वांरट जारी करवाये गए थे। आरोपी का न्यायालय से दिनांक 28 जनवरी तक 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-टू पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक जयभगवान की टीम द्वारा आरोपी रविंद्र कुमार उर्फ काला निवासी वकील कालोनी चीका के कब्जा से पुलिस रिमांड दौरान 4 हजार रुपए नकदी व कुछ आर्टिफिशियल जेवरात बरामद किये गए है। एसपी ने बताया फुम्मण सिंह निवासी डेरा भाग सिंह गुहला की शिकायत पर थाना गुहला में दर्ज मामले अनुसार 4 जनवरी रात अज्ञात व्यक्ति उसके मकान व अलमारी के ताले तोडकर काफी संपत्ती चुरा ले गए थे। उपरोक्त मामले में आरोपी रविंद्र के कब्जा से चोरीशुदा सोना हार, झुमके तथा आरोपी बुटाराम उर्फ बाबा निवासी बेगा बस्ती गुहला के कब्जा से चोरगिरोह को रात के समय शरण देने की एवज में प्राप्त की गई विदेशी घडी तथा दो हजार रुपए नकदी बरामद की जा चुकी है। आरोपी रविंद्र 24 जनवरी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि उपरोक्त चोरी मामले में लिप्त शातिर आरोपी अंकित उर्फ गजनी निवासी सीवन गेट कैथल को सीआईए-2 पुलिस के एएसआई जयभगवान द्वारा शुक्रवार को गुहला अदालत की इजाजत से जांच में शामिल करते हुए गिरफ्तार कर अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। बता दे कि इस शातिर आरोपी के खिलाफ चोरी व सेंधमारी के काफी मामले अंकित हो चुके है, जो हाल पेहवा के एक बैंक से रात को सेंधमारी मामले में गिरफ्तारी उपरांत कुरुक्षेत्र कारावास में न्ययिक हिरासत में भा। पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता पुर्वक पुछताछ की जा रही है।
फोटो – केटीएल02