कैथल, 9 जुलाई ( कृष्ण गर्ग )
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की अध्यक्षता में 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री अनिल विज बैठक के एजैंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई के उपरांत संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की अध्यक्षता में जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक का आयोजन होगा। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।