कैथल, 2 फरवरी (कृष्ण गर्ग)
उप पुलिस अधीक्षक रामकुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आम जनता, पुलिस व प्रशासन का आपसी तालमेल बढ़ाने तथा लोगों को रोजमर्रा की तनाव भरी जिंदगी में कुछ पल मस्ती के उपलद्ब्रध करवाने के उद्देश्य से अपनी राहें-अपनी आजादी राहगिरि कार्यक्रम आयोजिAdd Newत किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 3 फरवरी रविवार को सुबह 8 बजे से साढ़े 9 तक स्थानीय चंदाना गेट पर राहगिरि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपायुञ्चत धर्मवीर सिंह व पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम राहगिरि कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे तथा कार्यक्रम के मुक्चयातिथि होंगे। राहगिरि कार्यक्रम में योगा, नृत्य, गीत, रागिनी, खेल कूद मुक्चय आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सभी शहरवासी राहगिरि कार्यक्रम में परिवार सहित भागीदारी करके मस्ती के पलों का आनंद उठाएं।