कैथल, 27 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने पुलिस लाईन मैदान में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में जिला की 8 स्वतंत्रता सेनानियों की विरांगनाओं, 10 युद्ध विरांगनाओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï कार्य करने वाले 67 व्यञ्चितयों को सक्वमानित किया। उन्होंने कैथल खंड की बरटा ग्राम पंचायत को जल संरक्षण पुरस्कार के तहत 50 हजार रुपए की धनराशि से सक्वमानित किया।
कविता जैन द्वारा सक्वमान ग्रहण करने वाली स्वतंत्रता सेनानियों की विरांगनाओं में नरड़ निवासी फूला देवी व चावली देवी, कुतबपुर निवासी सोना देवी, हरसौला निवासी संदोखी देवी, ञ्चयोड़क निवासी सुरती देवी, पट्टïी अफगान निवासी फुली देवी, फतेहपुर निवासी सरबती देवी तथा हाबड़ी निवासी स्वर्ण कौर शामिल थी। युद्ध विरांगनाओं में भाणा निवासी रतनी देवी, राजौंद निवासी सावित्री देवी, नैना निवासी छोटो देवी, जाखौली निवासी विद्यावती, हरसौला निवासी भरपाई देवी, कौल निवासी रोशनी देवी, सलेमपुर मदुद निवासी दर्शनी देवी, देवबन निवासी शांति देवी, फ्रांसवाला निवासी भूरो देवी एवं किठाना निवासी चंद्रपति को भी सक्वमानित किया गया। सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टï कार्य करने वाले व्यञ्चितयों में लाजपत राय सिंगला, पूनम रानी, गुरमीत सिंह, भूपेंद्र कुमार, कोमल पुत्री पवन कुमार, मनप्रीत पुत्र जगदीश, गुहणा निवासी शहाबुद्दीन, अमृत दरोगा, सुबे सिंह, ललिता रानी, संजय कुमार, विजय चावला, पूजा, अंजु शर्मा, कविता, रामेश्वर धारीवाल, सत्यवान सिंह, रेणु पसरिचा, राजबाला, भावना, ज्योति सिंगरोहा, भीम सिंह, नरेश कुमार, विरेंद्र सिंह, राजपाल, वत्सल पुत्र लव शर्मा, रिधिमा पुत्री बक्चशीश, धर्मवीर, देवबन सरपंच राजेंद्र, संतोख माजरा सरपंच जसबीर, जयपाल, बलबीर चौहान, डा. ऋषि पाल बेदी, स्वीटी सरदाना, सुरेंद्र सिंह, भीम सिंह, सतीश कुमार, जगदीप, जसवंत सिंह, कुलदीप सिंह, सत्यवान, संदीप कुमार, नरेश कुमार, रामपाल, विरेंद्र कुमार, पवन कुमार, सुरेंद्र, मोहन नायक, कपिस्थल नंदीशाला समिति, मीरा रानी, सोहन शर्मा, राम निवास मौण, कुलदीप शर्मा, डा. एसके नैन, नरेंद्र राजराणा, जयदयाल, दलीप कपूर, पूनम पुत्री जयकिशन, विद्यालय सौंदर्यकरण में सराहनीय कार्य के लिए गोहरां उच्च विद्यालय, ककहेड़ी मिडल स्कूल, सिसला राजकीय प्राथमिक विद्यालय व श्यूमाजरा स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ग्राम पंचायत बरटा, परमेंद्र, रामकरण व महेंद्र खन्ना को सक्वमानित किया गया।