कैथल, 13 नवक्वबर ( कृष्ण गर्ग)
मुक्चयमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डा. राकेश गुप्ता 14 नवंबर को वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से उपायुञ्चतों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
उपायुञ्चत धर्मवीर सिंह ने बताया कि डा. राकेश गुप्ता 14 नवंबर को दोपहर बाद 3 बजे वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से शिवधाम नवीकरण योजना, आवारा पशु प्रबंधन, सीएम विंडों व सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर, हरपथ, अंत्योदय सरल परियोजना, स्वच्छ सर्वेक्षण, हरियाणा विजन जीरो, सक्षम हरियाणा शिक्षा आदि के क्रियान्वयन की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। इस कांफ्रैंस में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।