कैथल, जनक्लब न्यूज
सिसमोर गांव में एक विवाहिता ने तांत्रिक पर इलाज के बहाने जहर देने का आरोप लगाया है। विवाहिता की शिकायत पर तितरम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सिरमौर निवासी विवाहिता सुमन देवी ने सेगा निवासी तांत्रिक रामफल गोसाई पर आरोप लगाया कि मेरी तबीयत खराब रहती थी। किसी ने मुझे तांत्रिक के बारे में जानकारी दी। जब मैं अपने पति के साथ तांत्रिक के पास गई तो उसने बताया कि तेरे ऊपर विपत्ति आई हुई है और हरिद्वार जाकर पूजा-पाठ करवाना पड़ेगा। 2 पंडित बिठाकर पाठ करवाना पड़ेगा। मैंने और मेरे पति ने मजबूरी में हां भर ली और हरिद्वार जाकर अनुष्ठान करवाया। उस दिन के बाद कुछ दिन ठीक रही। उसके बाद दोबारा फिर दिक्कत आने लगी तो मैं तांत्रिक के पास जाने लगी । तांत्रिक हर बार भूत प्रेत का डर दिखाकर मेरे से पैसे लेता रहा । विवाहिता ने बताया कि बीते दिनों जब मैं तांत्रिक के पास गई तो उसने इलाज के दौरान पतासे में कुछ जहरीली चीज डालकर खिला दी, जिससे मेरी तबीयत खराब हो गई और मैं बेसुध हो गई। इस पर मुझे सरकारी अस्पताल कैथल में इलाज़ के लिए भर्ती करवाया गया। विवाहिता ने पुलिस को गुहार लगाई है कि तांत्रिक विद्या के कारण मेरी स्थिति खराब हुई है। मुझे इससे छुटकारा दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि आरोपी ने मुझे भूत प्रेत के भरम में डालकर पैसे लेता रहा और आरोपी समाज के दूसरे व्यक्तियों के साथ भी ऐसा करता है। इस पर पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर तांत्रिक रामफल भगत गोसाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में तितरम थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सैम्पल लेकर जांच के लिये भेज दिया है।