कैथल,15 नवंबर(कृष्ण गर्ग)
एसपी आस्था मोदी द्वारा वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए नियुक्त उनके अंगरक्षकों की दिक्कतों को पूछते हुए काउसिलिंग की गई। काबिले जिक्र है कि इससे पुर्व पुलिस
अधीक्षक द्वारा 3 अन्य काउसिलिंग की जा चुकी है। बता दें कि जिला पुलिस के करीब 35 जवान वीआईपी व्यक्तियों के पीएसओ नियुक्त है, जिनमें न्यायिक दंडाधिकारी, पुलिस ऑफिसर, एमपी व एमएलए तथा अन्य वीआईपी शामिल है। आज की क
ार्यशाला में शामिल अधिकतर जवान एमपी, एमएलए की सुरक्षा के लिए नियुक्त है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज की काउसिलिंग में शामिल हुए करीब एक दर्जन जवानों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि सिपाही व
हवलदार पुलिस परिवार का अविभाज्य महत्वपूर्ण अंग है, जिनके हर दुख-सुख को पुलिस विभाग संजीदगी पूर्वक ले रहा है। उन्होंने कहा कि जवानों को चाहिए कि वे जिस भी अधिकारी के पास नियुक्त है, उनके साथ शिष्टता पूर्ण व्यववार करते हुए तनाव
रहित कर्तव्यपालना करें। किसी भी स्थिती में गुस्सा आना पुलिस कर्मचारी के लिए पीडादायक सिद्ध होता है, अत: हमेशा उच्च मनोबल के साथ अपने कर्तब्य की पालना करें। यदि उन्हें किसी भी प्रकार की पारिवारिक दिक्कत या अन्य किसी भी वजह से
तनाव है, तो वे किसी भी समय सेना लिपिक सहायक उपनिरिक्षक कस्तूरी लाल से मिलकर तुरंत छुट्टी प्राप्त कर सकते है। फिर भी यदि उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो रही है, तो वे पुलिस अधीक्षक से मिल सकते है, जिनकी दिक्कत का तुरंत
निवारण किया जाएगा। शांत मन से कर्तव्यपालन करना उनकी मानसिक सुदृता का परिचायक है। जिक्र के लायक है, कि इससे पूर्व एसपी आस्था मोदी द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक में दिनांक 25 अक्टूबर, 29 अक्टूबर व 12 नवम्बर को भी वीआईपी
सुरक्षा कर्मियों के साथ काउसिलिंग दौरान उनको महत्वपूर्ण टिप्स दिए गये थे। 15 नवम्बर की काउसिलिंग दौरान जवानों ने पुलिस अधीक्षक के साथ संवाद करते हुए बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है तथा वे संजीदगी पुर्वक डयूटी क
रते हुए पुलिस विभाग की शान को कोई बट्टा नहीं लगने देगे। प्रवक्ता ने बताया आगे भी इस प्रकार की काउसिलिंग व वर्कशॅप निरंतर आयोजित होते रहेगे, जिनमें जवानों को डयूटी के समंध व जीवनशैली बारे महत्वपूर्ण टिप्स दिए जाते रहेंगे।
फोटो :- वीआईपी की सुरक्षा मे तैनान पुलिस कर्मचारियों से कार्यालय पुलिस अधीक्षक में काउसिलिंग करते हुए एसपी आस्था मोदी।