कैथल, कृष्ण गर्ग
हार जीत का का पता 23 मई को लगेगा, परन्तु सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार जीताने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है। इस का पता उस समय चला जब एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ता एक लाचार महिला को चारपाई समेत उठा लाये। इस पार्टी के कार्यकर्ता घर- घर जाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिये भेज रहे थे। जब ये राम देवी पत्नी साधु राम के घर गये थे तो उन्होंने राम देवी को पैर में चोट लगने से चलने में असमर्थ देखा। इस पद इन पड़ोसी कार्यकर्ताओं ने इस को हरिजन बस्ती से चारपाई समेत उठा कर, अम्बेडकर भवन के बूथ नम्बर 150 पर ले जाकर इसका मतदान करवाया और बाद में उसी स्थिति में घर भी छोड़ आये।
फोटो- पी 01