कैथल, 02 अप्रैल (कृष्ण गर्ग):-
व्हाटसएप के माध्यम से कोरोना मरीज मिलने की झुठी अफवाह फैलाने के आरोप तहत चीका पुलिस द्वारा एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एएसआई विरेंद्र सिंह के ब्यान पर थाना चीका में दर्ज मामले अनुसार व्हाटसएप की मार्फत एक मैसेज वायरल हुआ की हरिगढ किंगन में एक कोरोना मरीज मिला है, जो दिल्ली तब्लीगी से आया हुआ मुसलमान है। जिसको स्वास्थय विभाग तथा पुलिस की टीम कैथल लेकर आई है। पुलिस द्वारा मामले की तसदीक की गई तो हरिगढ किंगन में कोई भी कोरोना मरीज नही मिला जिसको स्वास्थय विभाग की टीम लेकर गई हो। पुलिस द्वारा मोबाईल के युजर राजेश के खिलाफ कोरोना वायरस के सबंध में झुठी अफवाह फैलाकर लोगों में भय पैदा करने के आऱोप में थाना चीका में भादसं. की धारा 188,505 (1) बी तहत मामला दर्ज करेक पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा की कोई भी सोशल मिडिया के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाये। अगर कोई भी सोशल मिडिया पर एसी अफवाह फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कानुनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।